हाईवे किनारे खुलेआम जाम छलका रहे 23 लोगों का चालान- नाबालिक भी...

हाईवे किनारे खुलेआम जाम छलका रहे 23 लोगों का चालान- नाबालिक भी...

रुड़की। हाईवे तथा अन्य सड़कों पर खुलेआम जाम छलकाने वालों की खबर लेते हुए पुलिस ने 23 लोगों का चालान किया है। इस दौरान एक गाड़ी ड्राइवर को भी पुलिस ने नशे में टल्ली हालत में पकड़ा है, दो नाबालिगों को भी गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है, लेकिन फिलहाल दोनों को वार्निंग देकर पुलिस ने छोड़ दिया है।

पुलिस ने महानगर के सोलानी पार्क, गंग नहर किनारे, नगर निगम पुल, बोर्ड क्लब, रोडवेज बस स्टैंड के पास, रुड़की टॉकीज और मलकपुर चुंगी के पास आदि इलाकों में छापामार अभियान चलाते हुए सड़क पर खुलेआम जाम छलका रहे 23 लोगों को पकड़कर उनका चालान किया है।

जगह-जगह अभियान चलाने वाली पुलिस ने एक युवक को भी नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए हिरासत में लिया है और उसका चालान करने के साथ पुलिस ने उसकी गाड़ी सीज कर दी है।

इसके अलावा सड़क पर फर्राटा भरते हुए बाइक दौड़ा रहे दो नाबालिग भी पुलिस की पकड़ में आए हैं, पुलिस ने दोनों की बाइक सीज कर दी है और उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया है।

epmty
epmty
Top