CM हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 2 कर्मचारी निलंबित

CM हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 2 कर्मचारी निलंबित

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर एवं अपने कार्यों में एवं बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने पर वृत परसोरिया में हल्का पटवारी घुरैटा राजकुमार पांडे एवं हल्का पटवारी रिछावर अशोक व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन एवं राज्यव विभाग के प्रकरणों की कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर समीक्षा की जाती है। समीक्षा में प्रमुख रूप से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा प्रति सप्ताह की जाती है। अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में उक्त दोनों पटवारी अनुपस्थित थे एवं जब उनकी सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई तो दोनों की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अत्यंत खराब प्रदर्शन था।

सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही एवं बैठक में बिना बताए अनुपस्थिति पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के द्वारा समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई, पूर्व में भी इन दोनों पटवारियों के द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए थे। इस पर संज्ञान लिया जाकर अनुविभागीय अधिकारी सागर पवन बारिया के द्वारा दोनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसके अलावा चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top