चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा बलों की बस मे ट्रक की टक्कर से 2 की मौत

चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा बलों की बस मे ट्रक की टक्कर से 2 की मौत

गोपालगंज। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत तीसरे चरण का चुनाव संपन्न करने के लिए सुपौल जा रहे सुरक्षा बलों की तीन बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक बस के ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत होने के अलावा 122 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को गोपालगंज से चलकर सुपौल जा रही सुरक्षा बलों की तीन बसे दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों तरफ हाहाकार मच गया। यह हादसा गोपालगंज जनपद के सिधबलिया थाना क्षेत्र के बारहीमा मोड़ के पास एनएच-27 पर उसे समय हुआ जब चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सुरक्षा बलों के जवान अपनी बसों को रोककर नाश्ता कर रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार से दौड़ते आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बसों में टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच एंबुलेंस एवं डॉक्टर की टीम को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में 1 बस के ड्राइवर और कांस्टेबल की मौत हो गई है। जख्मी हुए 122 से भी ज्यादा जवानों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक जवान की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है जो बागहा का रहने वाला है।

epmty
epmty
Top