चीन बॉर्डर से लापता हुए सेना के 2 जवान, 29 मई के बाद से नहीं सुराग

चीन बॉर्डर से लापता हुए सेना के 2 जवान, 29 मई के बाद से नहीं सुराग

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तैनात 2 जवान पिछले 14 दिनों से लापता है। 29 मई से लेकर अभी तक लापता हुए जवानों का कोई सुराग तक हाथ नहीं लग सका है। सेना और स्थानीय लोग लापता हुए दोनों जवानों की खोजबीन करने में लगे हुए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर तैनात उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के चिलौना के रहने वाले नायक प्रकाश राणा तथा एक अन्य जवान पिछले 14 दिनों से लापता होना बताए जा रहे हैं। 29 मई से लापता हुए जवानों का अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। सेना की ओर से जवानों के परिजनों को उनके लापता होने की सूचना दे दी गई है। लापता होने की खबर मिलने के बाद दोनों जवानों के परिजन बुरी तरह से परेशान हैं।

मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चिलौना गांव के रहने वाले 34 वर्षीय नायक प्रकाश राणा का परिवार फ़िलहाल देहरादून के अम्बी वाला के सैनिक कालोनी में रह रहा है। गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायक राणा इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी हुई चाकला पोस्ट पर तैनात हैं।

epmty
epmty
Top