डीजल तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

डीजल तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने दो डीजल तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्ले से 188 लीटर डीजल बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि नेपाल में यहां के मुकाबले डीजल और पेट्रोल सस्ता है। इसी कारण कुछ लोग नेपाल से डीजल और पेट्रोल की तस्करी करते हैं। डीजल तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ग्रामीण अशोक कुमार सिंह और सीओ नानपारा डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने नवाबगंज पुलिस को सघन जांच के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया नवाबगंज के थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ भारत नेपाल सीमा पर मंगलवार को गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 646 के पास दो बाइक सवार भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखे। बाइक के पीछे जरीकेन लदी हुई थी। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उन्हें रोक लिया। जांच में पता चला कि ये लोग नेपाल से डीजल लेकर आए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों चौघड़िया गांव निवासी दिलीप कुमार जायसवाल और मिर्जापुर तिलक गांव निवासी मतलूब खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

वार्ता

epmty
epmty
Top