गुजरात के अस्पताल में लगी आग- 18 कोरोना मरीजों की मौत

गुजरात के अस्पताल में लगी आग- 18 कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद। गुजरात में भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 18 कोरोना मरीजों मौत हो गई।

इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। आग लगने के तुरंत बाद यहां भर्ती मरीजों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में गई लोग आ गए।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार चार मंजिले अस्पताल में तड़के एक बजे आग लगी। उस समय अस्पताल में करीब 50 मरीज थे। दमकम कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कई मरीजों को सुरक्षित निकाला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा," भरूच के अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की जान जाने की घटना से आहत हूं। परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"

रुपाणी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

भरूच के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 18 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना मिली कि 12 मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद छह और मरीजों की मौत हुई।कई मरीजों की दम घुटने से मौत हुई है।

वार्ता

epmty
epmty
Top