यूपी में शुरू हुआ 154 घंटे का नॉनस्टॉप स्वच्छता अभियान

यूपी में शुरू हुआ 154 घंटे का नॉनस्टॉप स्वच्छता अभियान

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के निकायों में महा सफाई के लिए 2 अक्टूबर तक चलने वाले 154 घंटे के नॉनस्टॉप स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों बस व रेलवे स्टेशनों के आसपास बड़े पैमाने पर सफाई का काम किया जाएगा।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के निकायों को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाने के लिए 154 घंटे का नॉनस्टॉप स्वच्छता अभियान शुरू किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के मौके पर आज 26 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले 154 घंटे के नॉनस्टॉप स्वच्छता अभियान को शुरू करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा है कि इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सार्वजनिक स्थल, बाजार, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस तथा रेलवे स्टेशन के आसपास बड़े पैमाने पर सफाई का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि निकाय के सभी वार्डों में निकाय जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं उनके मार्गदर्शन में व्यापक साफ सफाई की जाएगी। नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नगरों की गंदगी के कोढ को हर हाल में साफ करते हुए निकायों को सुंदर बनाया जाए।




epmty
epmty
Top