जिले के14 विद्यार्थियों का NMMS परीक्षा में चयन

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल खेरवाड़ा के 14 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय सह मेरिट छात्रवृति परीक्षा (एनएमएमएस) में चयन हुआ है।
एनएमएमएस प्रभारी कमलेश गुर्जर ने बताया की नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में 14 विद्यार्थियों का छात्रवृति के लिए चयन हुआ है जो कि उदयपुर जिले में सर्वाधिक है। जिसमें कीर्तना पटेल, ईशा कलाल, शिवानी मीणा, रिद्दी कलाल, हिमानी डामोर, शिवानी मीणा, प्रियांशी पटेल, दिपशिखा डामोर, विभा डामोर, जयेश पटेल, आयुष खराडी, पीयुष लबाना, पीयुष लबाना, उत्सव पटेल का चयन हुआ है।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया की स्थानीय विद्यालय से गत तीन वर्षो में 37 विद्यार्थियों का चयन हो चुका है, जो एक श्रेष्ठ उपलब्धि है। इन्ही में से छात्रा कीर्तना पटेल ने इस वर्ष इन्सपायर्ड अवार्ड में दस हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्राप्त किया है।
एनएमएमएस एक केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृति योजना है। जिसमें प्रतिवर्ष विद्यार्थी को 12000 हजार रूपये चार वर्ष तक देय है। इसके लिए कक्षा आठ में राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन के पात्र है। सत्र 2020-21 में स्थानीय विद्यालय से कुल 30 विद्यार्थीयों ने इस परीक्षा में भाग लिया।


