मिसाइल टेस्टिंग के लिए खाली कराए गए 10 गांव- शिफ्ट किए गए...

मिसाइल टेस्टिंग के लिए खाली कराए गए 10 गांव- शिफ्ट किए गए...

भुवनेश्वर। मिसाइल टेस्टिंग के लिए बालासोर के 10 गांव खाली कराते हुए 10000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इसके लिए ग्रामीणों को मुआवजे के तौर पर ₹300 भी दिए गए हैं, लेकिन ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है।

बुधवार को बालासोर के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज के लॉन्च पैड-3 से मिसाइल की टेस्टिंग की जाएगी। मिसाइल की टेस्टिंग का प्रभाव किसी व्यक्ति पर नहीं पड़े इसके लिए बालासोर के 10 गांव के तकरीबन 10000 से अधिक लोगों को प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

बुधवार को की जाने वाली मिसाइल टेस्टिंग से पहले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से अलग-अलग फेज में की गई तैयारियां पुरी की जा चुकी है। इस दौरान इस बात को निर्धारित किया गया है कि जमीन पर कितनी दूरी तक टेस्टिंग की जाने वाली मिसाइल का प्रभाव पड़ेगा।

इसी प्रक्रिया के अंतर्गत डीआरडीओ द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों को मुआवजे के तौर पर ₹300 भी दिए गए हैं, जिस पर ग्रामीणों की ओर से गहरी नाराजगी जताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top