पानी की बाल्टी में डूबने से 10 माह की बच्ची की मौत- परिजनों में कोहराम

मुजफ्फरनगर। घर में पोंछा लगाने के बाद रखी गई पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने की बच्ची की मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। भारी गमगीन माहौल में बच्ची के शव को परिजनों द्वारा सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबा बिहार के रहने वाले एडवोकेट मुजस्सिम के घर में पोंछा लगाने के लिए पानी से बाल्टी भरकर रखी गई थी। इस दौरान पोनछा लगाने वाली महिला पानी की बाल्टी को कमरे के भीतर ही छोड़ कर चली गई थी।
इसी दौरान एडवोकेट की 10 महीने की बेटी मरियम खेलती हुई पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई, जिस समय बच्ची पानी की बाल्टी के पास खड़ी हुई थी ठीक इसी दौरान बिगड़े संतुलन की वजह से बच्ची पानी की बाल्टी में गिर गई। तकरीबन 5 मिनट तक बाल्टी पर किसी की नजर नहीं पडने की वजह से बच्ची उसमें ही पड़ी रही।
जैसे ही परिजनों की नजर पानी की बाल्टी में पड़ी मरियम पर पड़ी तो उसे तुरंत बाहर निकाला गया। अचेत हुई बच्ची को सर्कुलर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सा कौन है उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में घर ले गए बच्ची के शव को बाद में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।