शीशमहल को लेकर तकरार-CM हाउस रोके गए नेता अब पीएम..

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बताए जाने को लेकर चल रही तकरार के अंतर्गत राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज को मुख्यमंत्री के आवास में जाने से रोके जाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास की तरफ रवाना हो गए हैं।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री के आवास को शीश महल बनाने का आरोप लगा रही है। हम भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई पब्लिक को बताना चाहते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा है कि हम जब यहां पर आए तो भारतीय जनता पार्टी वाले दूर तक भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। उधर दिल्ली पुलिस हमें मुख्यमंत्री के आवास के भीतर जाने से रोक रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास की तरफ रवाना होने से पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ढिंढोरा पीट कर कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री हाउस के भीतर स्वर्ण टॉयलेट लगाया गया है। हम सीएम आवास के भीतर स्वर्ण टॉयलेट को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अब हम प्रधानमंत्री के आवास पर जा रहे हैं।