नगर निगम चुनाव-पेट्रोल डालकर BJP कैंडिडेट का सुसाइड का प्रयास

पटियाला। नगर निगम के लिए हो रहे मतदान के दौरान महानगर के वार्ड नंबर 34 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने की कोशिश की। बीजेपी कैंडिडेट के सुसाइड के प्रयास की जानकारी मिलते ही बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस और अधिकारियों ने सुसाइड करने का प्रयास कर रहे बीजेपी कैंडिडेट को समझा बुझाकर शांत किया है।
शनिवार को पटियाला के वार्ड नंबर- 34 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नगर निगम के लिए इलेक्शन लड़ रहे सुशील नैय्यर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। कुछ लोगों के ऊपर जाली वोट डलवाने का आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट सुशील नैय्यर प्लास्टिक की एक बोतल में पेट्रोल लेकर एक बिल्डिंग पर चढ़ गए। जैसे ही उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की, उसी समय मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने सुसाइड के प्रयास पर अड़े बीजेपी कैंडिडेट को समझा बुझाकर शांत किया और पोलिंग बूथ पर व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज नगर निगम के लिए मेयर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए पांच शहरों में वोट डाले जा रहे हैं, जिसके चलते सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान अब 4:00 बजे समाप्त होगा।