अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हुई 9KG हेरोइन बरामद

अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हुई 9KG हेरोइन बरामद
  • whatsapp
  • Telegram

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 29वीं वाहिनी ने बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक से नौ किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपए आंकी गयी है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 439 किलो 810 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 93 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा दस पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया हैं। इसके अतिरिक्त 57 मैग्जीन, 650 कारतूस, दस पाक सिम कार्ड, छह पाक मोबाईल, और 32 हथियार बरामद किए हैं।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top