सुशांत केस की मुख्य संदिग्ध रिया ड्रग मामले में गिरफ्तार, 8 पहले ही पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

सुशांत केस की मुख्य संदिग्ध रिया ड्रग मामले में गिरफ्तार, 8 पहले ही पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स रैकेट की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हिरासत में ले लिया है। उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है। कुछ ही समय में उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। इस केस में एनसीबी अब तक रिया समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को आज (8 सितंबर 2020) पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस में आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत का हाउस कीपिंग स्टाफ दीपेश सावंत, आयुष शर्मा, आनंदी, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा और करण शामिल हैं।

रिया की गिरफ्तारी की अटकलें तीन से लगाई जा रहीं थीं। मंगलवार को रिया से लगातार पूछताछ का तीसरा दिन था। इससे पहले एनसीबी इस केस में एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी इसी तरह एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इन लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के तुरंत बाद ही एजेंसी ने इन्हें हिरासत में ले लिया था।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top