मकान में लगी आग- सेकंड फ्लोर से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान- लेकिन..

मकान में लगी आग- सेकंड फ्लोर से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान- लेकिन..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। दो मंजिला मकान में लगी आग की लपटों के बीच कई लोग बिल्डिंग में फंस गए। आधा दर्जन लोगों ने आग में जिंदा जलने से बचने के लिए बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी। चोट आने की वजह से सभी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया है।

राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में देर रात आग लग गई। मकान में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए बिल्डिंग की दोनों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते कई लोग बिल्डिंग के भीतर फंसे रह गए।

आग की लपटों की भयानकता को देखकर बिल्डिंग में फंसे लोगों ने सेकंड फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी। एक-एक करके छह लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गए। दूसरी मंजिल से नीचे कूदते समय चोट आने की वजह से दो महिलाओं, तीन युवकों तथा एक नाबालिग को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। तीन गाड़ियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top