महाकुंभ में 54 मंत्रियों के साथ योगी ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी-पक्षियों को..

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ नगरी में कैबिनेट की बैठक के बाद संगम पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकियां लगाई। इस दौरान उनके मंत्रिमंडल के 54 मंत्री भी मौजूद रहे।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के 54 सहयोगियों के साथ स्टीमर पर सवार होने के बाद संगम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रास्ते में साइबेरियन पक्षियों एवं मछलियों को नमकीन खिलाई। इसके बाद त्रिवेणी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 54 मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया।
मंत्री परिषद की बैठक और मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के संगम स्नान से पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सवेरे के समय संगम में स्नान किया था। इसके बाद खुद मोटर बोट चलाते हुए उन्होंने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा था। महाकुंभ के दसवें दिन आज दोपहर 12:00 तक तकरीबन 30 लाख 47 हजार लोगों ने स्नान किया है। अभी तक 9.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।