नीलगाय को बचाने के चक्कर में बेकाबू कार नहर में गिरी-डाक्टर समेत 4 की मौत

हाथरस। अचानक सामने आई नील गाय को बचाने के लिए लगाए गए ब्रेक के बाद अनियंत्रित हुई कार पलटी खाते हुए नहर में जाकर गिर गई। इस हादसे में डॉक्टर और छोटे भाई की पत्नी तथा उसकी दो मासूम बेटियों की मौत हो गई है। नहर से निकाले गए तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथरस जनपद के हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बारसामई के पास बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद हुए बड़े हादसे में एटा के रहने वाले डॉ नागेंद्र सिंह अपने छोटे भाई की पत्नी पूनम पाल सिंह और उसकी दो बेटियों काव्या तथा भूमि के अलावा परिवार के अन्य लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर अलीगढ़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। बरसामई के पास पहुंचते ही अचानक सामने आई नील गाय को बचाने के लिए जैसे ही उन्होंने गाड़ी के ब्रेक लगाए, वैसे ही अनियंत्रित हुई कार सड़क पर पलटा खाते हुए नहर में जाकर गिर गई।
हादसा होते ही मची पुकार और कार के गिरने से हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन 40 मिनट बाद किसी तरह कर का दरवाजा खोलकर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। फिर रस्सी के सहारे कार को खींचकर किनारे पर लाया गया। कार में सवार सात लोग सिकंद्राराऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं गए, जहां चार लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायल हुए तीन लोग हालात हॉस्पिटल के लिए रेफर किए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।