एक्शन में पुलिस हिस्ट्रीशीटर की आलीशान कोठी, क्रेटा एवं 3 स्लीपर बस सीज

एक्शन में पुलिस हिस्ट्रीशीटर की आलीशान कोठी, क्रेटा एवं 3 स्लीपर बस सीज
  • whatsapp
  • Telegram

बाड़मेर। एक्शन में आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी दो करोड रुपए की अवैध प्रॉपर्टी को फ्रीज कर दिया है। जिनमें आलीशान कोठी, क्रेटा कार और तीन स्लीपर बसें शामिल है।

एएसपी ने बताया है कि पहली मर्तबा एक्शन में आई बाड़मेर पुलिस ने गालाबेरी गांव में हिस्ट्रीशीटर विरदा राम पुत्र भैराराम जो सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, के खिलाफ की गई कार्यवाही में उसकी आलीशान कोठी, क्रेटा कार और तीन बसों को फ्रीज कर दिया है। एएसपी जसराम बोस ने बताया है कि सीज की गई संपत्ति हिस्ट्रीशीटर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अवैध रूप से अर्जित की गई थी। जिसमें 68 एफ 2 के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है।

दोपहर के समय पुलिस द्वारा मुनादी कराते हुए हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी दौड़ धूप करनी पड़ी। फ्रीज की गई संपत्ति में शामिल आलीशान कोठी, क्रेटा और तीन स्लीपर बस विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top