गर्मी की मार से बेहाल 3 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी- स्टाफ लेकर पहुंचा..

भोपाल। दिनों दिन ऊपर जा रहे गर्मी के पारे के चलते बेहाल हुई तीन छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। छात्राओं को हाॅस्टल स्टाफ जिला अस्पताल में लेकर पहुंचा। उल्टी और डिहाईड्रेशन की शिकायत होना पाई गई तीनों लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार दिया गया है।
नर्मदा पुरम के पावर खेड़ा में स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की तबीयत बृहस्पतिवार की देर रात इस कदर बिगड़ गई कि तीनों छात्राओं को होटल स्टाफ तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा। इस दौरान एक छात्रा बेहोशी की हालत में पहुंच चुकी थी। जांच पड़ताल के दौरान तीनों छात्राओं को गर्मी की वजह से उल्टी और डिहाइड्रेशन की शिकायत होना पाई गई।
इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजेश धाकड़ ने बताया है कि गर्मी की वजह से तीनों छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है। क्योंकि नर्मदा पुरम में बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 40.7 डिग्री रहा था। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर चंबल की गर्मी दो-तीन दिन से मालवा- निमाड़ की ओर शिफ्ट हो गई है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर की पट्टी भी गर्मी की मार से तप रही है। यहां पर तापमान रिकार्ड 44 से 46 डिग्री के पास जा पहुंचा है।