संभल में चला विशेष चेकिंग अभियान- 29 स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी

संभल में चला विशेष चेकिंग अभियान- 29 स्थानों पर पकड़ी गई बिजली चोरी
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे बिजली विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर शहर के 29 स्थानों पर जलाई जा रही चोरी के बिजली के मामले का खुलासा किया है। विशेष चेकिंग अभियान में 52 किलोवाट बिजली की चोरी पकड़ी गई है।

विद्युत विभाग की टीम ने शहर के थाना नखासा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय के अलावा शहर के हिंदूपुर खेड़ा, तीमारदास सराय, राय सत्ती, तुर्तीपुर इलहा और कोतवाली संभल क्षेत्र के धोबी घाट में मंगलवार की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओ संतोष त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर सी के गंगल और राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल को साथ लेकर की गई चेकिंग में 29 स्थानों पर बिजली चोरी किए जाने के मामले पकड़े गए हैं।

8:00 बजे से लेकर आधी रात 12:00 तक चले इस विशेष चेकिंग अभियान में शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में 52 किलोवाट बिजली चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है। बिजली चोर कटिया डालकर और बाईपास के माध्यम से चोरी की बिजली से अपने घरों को रोशन कर रहे थे। विद्युत विभाग ने अब बिजली चोरी के इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराई है और बिजली चोरों के ऊपर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top