देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने संभाला अपना पदभार

नई दिल्ली। देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर के रूप में वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है। उनकी अगवाई में इलेक्शन की शुरुआत बिहार से होगी और मिजोरम में अंतिम चुनाव करने के बाद चीफ इलेक्शन कमिश्नर रिटायर हो जाएंगे।
बुधवार को वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है।
नए कानून के अंतर्गत चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त होने वाले वह पहले आईएएस अधिकारी है। 26 जनवरी 2029 तक कार्यकाल पूरा करने वाले नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान देश के 20 राज्य तथा एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अपनी अगवाई में चुनाव करायेंगे। उनके चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से होगी और मिजोरम में होने वाले चुनाव के साथ ही उनके कार्यकाल का अंत हो जाएगा।