सेकंड फेज की 26 सीटों पर मतदान जारी- पोलिंग बूथ पर वोटरों की कतार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीटों पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। 6 जनपदों की 26 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 25.78 लाख मतदाता शाम 6:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
बुधवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जनपदों की 26 विधानसभा सीटों पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे मतदाता लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सेकंड फेज की 26 सीटों में से 15 विधानसभा सीट सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की है, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में वोटरों से बढ़-चढ़कर मतदान में शामिल होने की अपील की है।