हिंसक हुआ किसान आंदोलन- पुलिस एक्शन में एक ही मौत- 25 घायल

हिंसक हुआ किसान आंदोलन- पुलिस एक्शन में एक ही मौत- 25 घायल
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। फसलों की एमएसपी गारंटी समेत अपनी दर्जनभर मांगों को लेकर शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली, पोकलेन मशीन एवं जेसीबी मशीनों के साथ इकट्ठा हो रहे किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया है। खनोरी बॉर्डर पर जोर जबरदस्ती के साथ बेरिकेडिंग हटाने को लेकर किसानों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई है। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए और बेरिकेडिंग हटाने पर किसानों को खदेड़ने के लिए रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना में 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई है। घायल हुए 25 लोगों में दो की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बुधवार को पंजाब और हरियाणा सीमा को जोड़ने वाले खनोरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान दिल्ली जाने के लिए बेरिकेडिंग की और बढ़ रहे थे। दिल्ली जाने पर अड़े किसान जब बेरिकेडिंग को तोड़ने लगे तो रोके जाने की वजह से किसानों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान हुई जोर जबरदस्ती के चलते हिंसक हुए आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा किसानों को खदेड़ने के लिए रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया गया‌ इस घटना में 20 साल के एक किसान की मौत होना बताई जा रही है और 25 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घायल हुए 25 किसानों में दो किसानों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। जख्मी हुए किसानों से मिलने के लिए किसान नेता राजेंद्र अस्पताल में पहुंचे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top