ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका ट्रक-2 घंटे तक ड्राइवर भी..

ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़कर हवा में लटका ट्रक-2 घंटे तक ड्राइवर भी..
  • whatsapp
  • Telegram

फतेहपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए जा रहा ट्रक कोहरे में बेकाबू होकर ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। ट्रक के साथ केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने में तकरीबन 2 घंटे लग गए।

फतेहपुर में कोहरे की वजह से हुए एक बड़े हादसे में ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर की सांस हवा में ही अटकी रह गई। कोहरे के चलते बेकाबू हुआ ट्रक ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही उसकी रेलिंग को तोड़ते हुए हवा में लटक गया। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोगों की सांसे हलक के भीतर अटक गई, क्योंकि हवा में लटके ट्रक के भीतर उसका ड्राइवर भी था।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने फायर कर्मियों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया। ड्राइवर के रेस्क्यू को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा रही।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top