कोरोना से झारखंड में आठ की मौत, 1618 नये पॉजिटिव मिले

कोरोना से झारखंड में आठ की मौत, 1618 नये पॉजिटिव मिले
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रांची। झारखंड के अलग-अलग जिले में बुधवार को कोविड-19 संक्रमित आठ लोगों की मौत से सूबे में वैश्विक महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी है वहीं 1618 और लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं।

झारखंड सरकार की ओर से रात दस बजे जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 55761 स्वाब सैंपल की जांच में 1618 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में नौ, चतरा में तीन, देवघर में 99, धनबाद में 61, दुमका में शून्य, पूर्वी सिंहभूम में 401, गढ़वा में 22, गिरिडीह में 12, गोड्डा में पांच, गुमला में नौ, हजारीबाग में 33, जामताड़ा में 17, खूंटी में 14, कोडरमा में 239, लातेहार में 35, लोहरदगा में 15, पाकुड़ में सात, पलामू में 15, रामगढ़ में 96, रांची में 342, साहेबगंज में सात, सरायकेला में 79, सिमडेगा में 22 और पश्चिम सिंहभूम में 76 संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66074 हो गयी है।

कोविड बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोविड-19 के अभी 14138 एक्टिव मामले हैं। अब तक 51357 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 579 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में आज एक तरफ जहां 1618 नये संक्रमित मिले वहीं दूसरी ओर 1607 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। राज्य में कोविड संक्रमितों की रिकवरी रेट 77.72 प्रतिशत है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top