डीएम का आदेश जारी-शीत लहर की वजह से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे..

डीएम का आदेश जारी-शीत लहर की वजह से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे..
  • whatsapp
  • Telegram

ललितपुर। जनपद में पड़ रही शीत लहर के चलते जिला अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत आगामी 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

बुधवार को जिलाधिकारी की ओर से जनपद में चल रही शीत लहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए 8 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार 14 जनवरी तक तीन से लेकर 6 साल के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केदो पर उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं होगी।

जिलाधिकारी की ओर जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी पड़ेगी और पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन, ढाई राशन वितरण, वजन मापने, गृह भ्रमण तथा समुदाय आधारित गतिविधियों को जारी रखना पड़ेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top