अरबी-फारसी मान्यता प्राप्त मदरसों में स्थापित लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 12.35 करोड़ रुपये मंजूर

अरबी-फारसी मान्यता प्राप्त मदरसों में स्थापित लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 12.35 करोड़ रुपये मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित अरबी-फारसी मान्यता प्राप्त मदरसों में स्थापित लघु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 12.35 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत 2117.31 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की विशेष सचिव, डा0 पिंकी जोवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मान्यता प्राप्त मदरसों में परम्परागत शिक्षा के साथ-साथ मदरसों में पढ़ने वाले बालक/बालिकाओं को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करने के लिए मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग स्कीम (मदरसा मिनी आई.टी.आई.) प्रारम्भ की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top