हरसीरत को मिला जूनियर मिस इंडिया का खिताब- देशभर से 120 बच्चों..

जालंधर। तीसरी क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट जालंधर की हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया चुना गया है। 8 से 10 साल के बच्चों की इस प्रतियोगिता में 120 बच्चों ने अपनी हिस्सेदारी की थी। गुजरात की प्रियांशा दूसरे स्थान पर रही है।
बुधवार को आयोजित की गई जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में जालंधर की रहने वाली कक्षा तीन की स्टूडेंट हरसीरत कौर को जूनियर मिस इंडिया का खिताब दिया गया है। जालंधर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 8 से 10 साल के 120 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जालंधर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली हरसीरत कौर ने इस साल का जूनियर मिस इंडिया खिताब अपने नाम किया है। गुजरात की प्रियांशा चाहंदे इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही है। सुंदरगढ़ की रहने वाली सनम कराली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जूनियर मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली बच्ची के पिता गुरु इकबाल सिंह और मां नीलू ने मीडिया से की बातचीत में कहा है कि हरसीरत ने पढ़ाई के साथ-साथ यहां तक का जो सफर तय किया है वह बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ इस करियर पर ध्यान देना भी मुश्किल था।