अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर-जमींदोज कर दी गई 10 कालोनियां

गुरुग्राम। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में भारी मुनाफा होने के चलते अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्यवाही शुरू करते हुए एनसीआर के कई इलाकों में बुलडोजर की सहायता से कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया है। बड़े पैमाने पर की गई ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही से अब प्रॉपर्टी डीलिंग के जरिए अपनी तिजोरिया नोटों से भरने वालों में हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को भी गुरुग्राम इलाके में प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही जारी रहने से अवैध रूप से कालोनियां विकसित करने वाले कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गांव भौंड़सी एवं अलीपुर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वहां हुए निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। इन दोनों गांव में खेतीहर जमीन पर मंजूरी लिए बगैर भू माफियाओं की तरफ से जमीन मालिकों से साठगांठ करते हुए 10 कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा था।
गुरुग्राम की इन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ तहसीलदार को इनमें रजिस्ट्री नहीं करने को लेकर भी नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा चिट्ठी भेजी गई है और जमीन मालिकों एवं भूमाफियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को भी कहा है।