हाल की घटनाओं ने राज्य में लोकतंत्र का बनाया तमाशा: जगदीप धनखड़

हाल की घटनाओं ने राज्य में लोकतंत्र का बनाया तमाशा: जगदीप धनखड़

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा ''हाल की घटनाओं ने राज्य में लोकतंत्र का तमाशा बनाया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और नागरिकों के अधिकारों की रक्षक मानी जाने वाली सरकार अपने सिद्धांतों का उल्लंघन कर लोगों को पीड़ा दे रही है।''

जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुये एक ट्वीट में कहा '' हाल की घटनायें राज्य में लोकतंत्र के लिये सबसे दुर्भाग्यपूर्ण तमाशे को दर्शाती हैं। सरकार को नागरिकों के अधिकारों का रक्षक माना जाता है, लेकिन वह खुद सिद्धांतों का उल्लंघन कर नागरिकों को प्रताड़ित कर रही है। मैं पल-पल श्री ममता बनर्जी के समक्ष अवैध बम बनाने और गैर कानूनी हिंसा का मुद्दा उठाता रहा और इसी इंतजार में मनीष शुक्ला की हत्या हो गयी और अब कोलकाता के बेलियाघाट में क्लब की छत पर विस्फोट की घटना सामने आई है।''

जगदीप धनखड़ ने राज्य में लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन, राजनीतिक हिंसा, विपक्ष के दमन, पुलिस और भ्रष्टाचार के लिये वर्चुअल फ्री रन, और अन्य मसलों को उठाया।

वार्ता

epmty
epmty
Top