उद्धव ने दी मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की शुभकमनाएं

उद्धव ने दी मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की शुभकमनाएं

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मराठवाड़ा मुक्ति-संग्राम दिवस (मुक्ति आंदोलन दिवस) की 72 वीं वर्षगांठ पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और स्वामी रामानंद तीर्थ तथा उनके सहयोगियों को याद किया जो हैदराबाद के निज़ाम के कब्जे से इस क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए लड़े थे।

उन्होंने कहा, "वर्तमान में राज्य में हम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सामना कर रहे है और इसे नियंत्रित करने के लिए मैंने मेरा परिवार,मेरी जिम्मेदारी अभियान लांच किया है।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ने मराठवाड़ा क्षेत्र के कल्याण से संबंधित कार्यों और उपायों का खाका तैयार कर लिया है।

इसके अलावा राज्य के उद्योग और जिला संरक्षक मंत्री सुभाष देसाई ने यहां औरंगाबाद मुनिपाल निगम (एएमसी) के सिद्धार्थ उद्यान में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, स्थानीय विधायक और एमएलसी, जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण, संभागीय आयुक्त सुनील केंद्रेकर, एएमसी कमिश्नर अतीक कुमार पांडे, शहर के पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता, औरंगाबाद ग्रामीण मोक्षदा पाटिल, जेडपी के सीईओ मंगेश गोंडवाले और वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानियों सहित प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही।

उल्लेखनीय है कि मराठवाड़ा क्षेत्र को हैदराबाद के निजाम के शासन से 17 सितंबर, 1948 को स्वतंत्रता मिली थी जिसके उपलक्ष में मुक्ति-संग्राम दिवस के मनाया जाता है। देश को हालांकि 15 अगस्त 1947 को ही स्वतंत्रता मिल गयी थी लेकिन कुछ क्षेत्र जैसे कि मराठवाड़ा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आजादी के बाद भी हैदराबाद के निज़ाम का शासन था।

स्वामी रामानंद तीर्थ के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों ने मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी और इसके बाद हैदराबाद निजाम ने केंद्र सरकार की सेनाओं के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

वार्ता

epmty
epmty
Top