सिद्धू को समन देने में पांचवें दिन भी बिहार पुलिस नाकाम

सिद्धू को समन देने में पांचवें दिन भी बिहार पुलिस नाकाम

पंजाब। बिहार पुलिस की एक टीम पिछले साल चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में कटिहार की अदालत द्वारा जारी समन पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपने के लिए पंजाब में है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि दो सदस्यीय टीम पिछले कुछ दिन से अमृतसर में सिद्धू के घर के बाहर बैठी है, लेकिन न तो सिद्धू वहां मौजूद हैं और न ही उनके कहने पर किसी और ने समन ग्रहण किया है।

पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांचवे दिन भी बिहार की अदालत का समन रिसीव नहीं किया। समन लेकर आई बिहार पुलिस टीम पांच दिन से सिद्धू को समन देने के लिए उनकी कोठी के चक्कर लगा रही है, लेनिक वह नहीं मिल रहे हैं। बिहार के कटिहार जिले की पुलिस टीम ने अब अमृतसर में डेरा डाल दिया है। टीम के सदस्यों का कहना है कि अब सिद्धू को समन देने के बाद ही लौटेंगे। अब टीम कोे बताया गया था कि सिद्धू अभी बाहर हैं और सोमवार को आएंगे लेकिन सोमवार को भी मुलाकात न हो सकी। रविवार को भी कटिहार पुलिस की टीम सुबह से लेकर देर रात तक सिद्धू की कोठी के चक्कर काटती रही। कटिहार पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद और जावेद अहमद ने बताया कि पांचवें दिन भी पूर्व मंत्री के आवास से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय 16 अप्रैल 2019 को बिहार के कटिहार जिला के वरसोई थानाक्षेत्र में नवजोत सिंह सिद्धू को एक सभा को संबोधन के लिए बुलाया गया था। सिद्धू ने कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सांसद तारिक अनवर के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे थे। सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराना है तो सभी मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर वोट करना होगा। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने मोदी पर निशाना साधते हुए मुसलमानों से कहा ''ये बांट रहे हैं आपको।'' कटिहार के पडोसी किशनगंज लोकसभा सीट, जहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपना उम्मीदवार उतारा है, की ओर इशारा करते हुए सिद्धू ने कहा ''मुस्लिम भाइयों ये यहां पर ओवैसी साहेब जैसे लोगों को लाकर आप लोगों के वोट बांटकर जीतना चाहते हैं।'' सिद्धू ने मुसलमानों से कहा, ''यहां माइनॉरटी मजॉरटी में है। अगर तुम लोगों ने एकजुट होकर वोट डाला तो सब पलट जाएगा। मोदी सलट जाएगा। छक्का लग जाएगा।''

इस पर देशभर में विवाद पैदा हो गया था और नवजोत सिंह सिद्धू विरोधी नेताओं के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, बांटने की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। ये कोई नई परम्परा नई है। यहां तक कि कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर ने भी उनके बयान से सहमति जताई थी। इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक की शिकायत पर सिद्धू के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कटिहार के वरसोई पुलिस थाना में केस दर्ज किया था। हालांकि केस में सभी धाराएं जमानत योग्य हैं। सिद्धू से पूछताछ करने व बयान कलमबद्ध करने के लिए पिछले साल दिसंबर में भी बिहार पुलिस आई थी लेकिन तब भी उसे बैरंग लौटना पड़ा था। अब फिर सिद्धू कोर्ट का समन नहीं ले रहे हैं। बताया जाता है कि समन नहीं लेने पर सिद्धू के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

(हिफी)

epmty
epmty
Top