उत्तराखण्ड पुलिस और मुज़फ्फरनगर के बदमाशो में मुठभेड़ , तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। क्राइम कैपिटल से मशहूर मुज़फ्फरनगर ने बदमाशो उत्तराखंड में भी जलवा चल रहा है लूट, रोड होल्डअप ओर हत्या की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे शातिर बदमाश आज उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली मे एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने पत्रकारो को बताया कि मंगलौर, झबरेड़ा और बहादराबाद थाना क्षेत्र मे रहजनी की घटनाओं को देखते हुए एसपी देहात और मंगलौर सीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि देवबंद रोड पर ग्राम ठसका के समीप खेतो मे कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से छुपे हुए हैं। मंगलौर इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा ने मामले की जानकारी आलाअधिकारियो को दी जिसके बाद सुबह तड़के ही भारी पुलिस बल ने चारो ओर से बदमाशों को घेर लिया और आत्मसर्पण करने को कहा लेकिन बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे एक दारोगा को गोली लगी और वो घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस फायरिंग मे एक बदमाश भी घायल हो गया। साथी बदमाश के घायल होने केबाद बदमाश घबरा गए इसके बाद पुलिस ने तीनो बदमाशो को धर दबोचा।घायल बदमाश को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया वही मुठभेड़ मे घायल हुए दारोगा को भी हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों बदमाशो से गहनता से पूछताछ की गई है।
एसएसपी ने बताया बदमाश याकूब उर्फ राशिद निवासी गांव रहकडा थाना भोपा, सतवीर उर्फ शाहनवाज निवासी हुसैनपुरा थाना जानसठ, व राशिद उर्फ महबूब निवासी मखियाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है ओर कई लूटपाट व रहजनी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
Next Story
epmty
epmty