स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत के सपने होंगे साकार-आशुतोष टण्डन

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी' ने आज यहां रफी अहमद किदवई वार्ड में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन (17 सितम्बर) के शुभ अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया।इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को हम जन्म दिन की सच्ची शुभकामनाएं तभी प्रदान कर सकते है, जब हम उनके स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में जन जागरूकता उत्पन्न कर सकें। अतः आज स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों में स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के मिशन के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ''स्वच्छता ही पूजा'' है कि मंशा सभी के जेहन में होनी चाहिए। प्रातः उठकर यह पूजा सर्वप्रथम सभी को करनी है, बाद में अन्य कार्य। जब यह धारणा हर किसी के मन में बन जायेगी तभी हम एक स्वस्थ एवं विकसित भारत का निर्माण कर सकेंगे।
श्री टंडन ने इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनमानस के साथ मिलकर वार्ड की गलियों में जाकर नालियों और सड़कों की सफाई की साथ ही स्वच्छता और साफ-सफाई का संदेश दिया।
Next Story
epmty
epmty