गाड़ी पलटते ही पुलिस से छीनी इंसास-भागते समय गैंगस्टर हुआ ढेर

गाड़ी पलटते ही पुलिस से छीनी इंसास-भागते समय गैंगस्टर हुआ ढेर
  • whatsapp
  • Telegram

रांची। रिमांड पर रायपुर जेल से रांची ले जाये जा रहे गैंगस्टर के साथ चल रही पुलिस पर बदमाश के साथियों ने बम से हमला बोल दिया। इस दौरान हड़बड़ाहट में पलटी गाड़ी में बैठा गैंगस्टर पुलिस की राइफल छीनकर गोली चलाते हुए मौके से भाग निकला। पीछा कर रही पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर वही ढेर हो गया। इस घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को झारखंड पुलिस रायपुर जेल में बंद अमन साहू को रिमांड पर लेकर रांची जा रही थी। बरियातू में कोयला ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अमन साहू को लेकर जैसे ही पुलिस पलामू में पहुंची तो वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाश के साथियों ने पुलिस टीम पर बम से हमला बोल दिया। इस दौरान अनियंत्रित हुई पुलिस की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। गाड़ी के पलटते ही गैंगस्टर अमन ने एक पुलिसकर्मी से उसकी इंसास राइफल छीनी और पुलिस टीम पर गोली चलाते हुए भागने लगा।

पुलिस ने उसे रुकने की वार्निंग भी दी, लेकिन वह पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो पुलिस की गोली अमन साहू के शरीर में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस एनकाउंटर में जख्मी हुए पुलिसकर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने गैंगस्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में पुलिस की गोली से ढेर हुए अमन साहू के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top