ट्रेलर से टकराई लॉ यूनिवर्सिटी की बस पलटी- कई स्टूडेंट की चली गई जान

ट्रेलर से टकराई लॉ यूनिवर्सिटी की बस पलटी- कई स्टूडेंट की चली गई जान
  • whatsapp
  • Telegram

नागौर। चंडीगढ़ से लौट रहे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्टूडेंट की वाॅल्वो बस ट्रेलर में टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में तीन स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई है। दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

मंगलवार को नागौर में लालजी दास जी महाराज धाम के पास हुए हादसे में जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वाॅल्वो बस में सवार होकर चंडीगढ़ से वापस लौट रहे थे। बुरडा फांटे के पास पहुंचते ही स्टूडेंट को लेकर लौट रही वाॅल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि दुर्घटना के बाद बस सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी बस में फंसे स्टूडेंट को बाहर निकाला। इस दौरान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हादसे में घायल हुए दो दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स को जेएलएन अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक स्टूडेंट के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top