जिम के भीतर गिरी राॅड ऐसे ले गई नेशनल चैंपियन की जान-गोवा में जीता था..

जिम के भीतर गिरी राॅड ऐसे ले गई नेशनल चैंपियन की जान-गोवा में जीता था..
  • whatsapp
  • Telegram

बीकानेर। जिम के भीतर वर्कआउट करते समय ऊपर गिरी 270 किलो वजन की राॅड से वेट लिफ्टिंग की नेशनल चैंपियन की गर्दन टूट गई। अस्पताल में ले जाई गई वेट लिफ्टिंग चैंपियन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीकानेर के नया शहर थाना इलाके के जिम के भीतर हुई बड़ी घटना के अंतर्गत महानगर के आचार्य चौक की रहने वाली 17 वर्षीय यषिटका आचार्य रोजाना की तरह कोच की मौजूदगी में मंगलवार की देर शाम जिम के भीतर प्रैक्टिस कर रही थी। अचानक ही वेट लिफ्टिंग में इस्तेमाल की जा रही राॅड हाथ से फिसलकर उसकी गर्दन पर गिर गई। मौके पर मौजूद दूसरे प्लेयर्स ने यषिटका के ऊपर गिरे वजन को हटाया।

घटना के तुरंत बाद बेहोश हुई यषिटका को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top