शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बाबर आजम को भी जोरदार पटखनी

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाड़कर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के महेश तीक्षणा टॉप फ्लोर पर विराजमान हुए हैं।
बुधवार से कराची के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरंभ हुई चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। पाकिस्तान के साथ आगामी दिनों में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबला से पहले ही भारतीय ओपनर शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बेटर बन गए हैं।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम को पछाडते हुए यह पहला स्थान हासिल किया है। अभी तक शुभमन गिल पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर थे। बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के महेश तीक्षणा गेंदबाजी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़कर टॉप फ्लोर पर पहुंच गए हैं। बैटिंग रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल है, रैंकिंग में कप्तान रोहित शर्मा को तीसरा तथा विराट कोहली को छठा स्थान हासिल हुआ है। श्रेयस अय्यर एक स्थान के फायदे के साथ नोवें स्थान पर पहुंच गए हैं।