फुटबॉल ग्राउंड पर पटाखा विस्फोट से मचा कोहराम-मैच शुरू होने..

तिरुवनंतपुरम। फुटबॉल ग्राउंड पर मुकाबला शुरू होने से पहले हुए जबरदस्त पटाखा विस्फोट ने चारों तरफ कोहराम मचा दिया। ब्लास्ट की चपेट में आकर जख्मी हुए 30 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल के मलप्पुरम जनपद में थेरेटटमल स्थित फुटबॉल ग्राउंड पर हुए बड़े हादसे में मैदान पर जबरदस्त पटाखा विस्फोट हो गया। पटाखे में ब्लास्ट होते चारों तरफ अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई।
यह हादसा यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ और केएमजी मवूर के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले हुआ। टीम समर्थकों द्वारा जब मैदान पर आतिशबाजी चलाई गई तो अचानक उठी चिंगारी आतिशबाजी के बीच जाकर बैठ गई। जिससे धड़ाधड़ ब्लास्ट होने लगे। पटाखों के अचानक फटने से मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस हादसे में जख्मी हुए 30 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।