पुलिस भर्ती में अंडर हाइट युवक को रुपए लेकर फिट करने के मामले में जांच कमेटी..

कानपुर। उत्तर प्रदेश प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड की पुलिस कांस्टेबल की शारीरिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए की गई गोपनीय शिकायत के बाद पुलिस भर्ती प्रभारी डीसीपी साउथ ने मामले को लेकर जांच बैठा दी है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल महानगर की 37वीं बटालियन पीएसी ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा चल रही है। महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के साथ मैदान में दौड़ लगवाई जा रही है। भर्ती में शामिल होने आए एक अभ्यर्थी ने मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखायत शिक्षित की है। आरोप है कि शिवम नाम के एक लड़के को अंडर हाइट होने के बाद भी 1 लाख 20000 रुपए लेकर फिजिकली फिट डिक्लेयर कर दिया गया है। भर्ती में शामिल पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में धांधली का आरोप लगाया गया है।
शिकायत सामने आते ही पुलिस भर्ती के प्रभारी डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने मामले की जांच की बाबत एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अब इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।