गन्ने के खेत में बाघिन के दिखाई देने से ग्रामीणों की जान हलक में अटकी

गन्ने के खेत में बाघिन के दिखाई देने से ग्रामीणों की जान हलक में अटकी
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। अमान नगर गांव में गन्ने के खेत के भीतर बाघिन के दिखाई देने से इलाके के लोगों की जान हलक के भीतर अटक गई है। ग्रामीणों की ओर से दी गई बाघिन के मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम तुरंत बाघिन को दबोचने के प्रयासों में जुट गई है।

मंगलवार को बिजनौर जनपद के रेहड थाना क्षेत्र के अमान नगर गांव में जंगल में खेती-बाड़ी के सिलसिले में गए ग्रामीणों को जब गन्ने के खेत के भीतर बाघिन दिखाई दी तो मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अपनी जान की दहशत पसर गई। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद मुरादाबाद वन संरक्षक रमेश चंद्र और डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया। जांच पड़ताल कर रही टीम को खेत के भीतर बाघिन के पंजों के निशान मिले हैं। जिससे इस बात की पुष्टि हुई है कि गन्ने के खेत में दिखाई दी बाघिन पूरी तरह से व्यस्त है।

माना जा रहा है कि गांव में पहुंची बाघिन अमानगढ़ टाइगर रिजर्व से विचरण करती हुई यहां पर पहुंची है। वन विभाग की टीम ने अब बाघिन को पकड़ने के लिए दो पिंजरे मंगवाए हैं। जिनमें से एक पिंजरे में बकरी को बांधकर लगाया गया है, जबकि दूसरा पिंजरा आपात स्थिति के लिए रखा गया है। इसके अलावा बाघिन की गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए साथ इंफ्रारेड कैमरे भी विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top