दो करोड़ की प्रॉपर्टी सीज होने के बाद ऐसे चली गई हिस्ट्रीशीटर की जान

बाड़मेर। पुलिस द्वारा तकरीबन 2 करोड रुपए की अवैध प्रॉपर्टी को सीज किए जाने की कार्यवाही के 19 घंटे बाद हिस्ट्रीशीटर की जान चली गई है। अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर गया जी में एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे हिस्ट्रीशीटर की उत्तर प्रदेश के कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है।
मंगलवार को हुए एक बड़े हादसे में बाड़मेर के गालबेरी गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर विरधा राम की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब हिस्ट्रीशीटर विरधा राम अपने दो दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर बिहार के गया जी स्थित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास हिस्ट्रीशीटर की कार आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। इस हादसे में हिस्ट्रीशीटर विरधा राम की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल हुए उसके दोनों दोस्तों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि आज हुए हादसे से पहले सोमवार को ही पुलिस द्वारा जनपद के गालबेरी गांव में बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की आलीशान कोठी के आगे संपत्ति फ्रीज करने का बोर्ड लगाया था। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर की क्रेटा कार और तीन बसों को भी ब्लैक लिस्ट करने के लिए पुलिस द्वारा संबंधित आरटीओ को पत्र भेजा गया था।