मदरसे के सालाना जलसे में बोले कारी इमरान- दीनी एवं दुनियावी तालीम जरूरी

मदरसे के सालाना जलसे में बोले कारी इमरान- दीनी एवं दुनियावी तालीम जरूरी
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। मदरसा इस्लामिया अरबिया फैजुल कुरान के सालाना जलसे को संबोधित करते हुए कारी मोहम्मद इमरान कहा है कि आज के दौर में बच्चों के लिए दीन और दुनियावी तालीम हासिल करना जरूरी है।

मंगलवार को शहर के मोहल्ला केवल पुरी स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया फैजुल कुरान का सालाना जलसा आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना मुफ्ती जाहिद मोहम्मद, नदीम राही, मौलाना मुफ्ती अब्दुल्ला, कारी मोहम्मद इमरान, मौलाना जुबेर रहमानी, मोहम्मद ओवैस और मौलाना गालिब ने खिताब फरमाते हुए कहा कि इंसानियत और भलाई के लिए काम करते रहना ही सच्चा इस्लाम है, क्योंकि इस्लाम ने हमेशा भेदभाव एवं ऊंच नीच की दूरी को खत्म करके एक साथ खड़े होने का पैगाम दिया है।

कारी मोहम्मद जैद की तिलावत ए कुरान से शुरू हुए जलसे को संबोधित करते हुए कारी मोहम्मद इमरान ने कहा कि आज का दौर ऐसा है जिसमें बच्चों को दीन और दुनियावी दोनों तालीम जरूरी है। मदरसा मोहतमिम कारी मोहम्मद दिलशाद की जानिब से मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश की गई। मौलाना जुबैर रहीमी ने अपने दस्ते मुबारक से इस साल हिफ़्ज़ करने वाले हाफिज अब्दुसुब्हान और हाफिज अब्दुसम्मद को पगड़ी पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की।

जलसे में कारी अब्दुल रशीद, सपा नेता साजिद हसन, मोहम्मद रिजवान, इस्तखार अब्बासी, हाफिज मोहम्मद आबिद अब्बासी, पत्रकार सलाउद्दीन अब्बासी, शमीम बेकरी वाले चौधरी अख्तर, चौधरी मेहरबान, हाजी शमशाद अब्बासी, शमशाद मलिक आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top