अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलते ही सड़कें हो गई चौड़ी-लोगों को..

अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलते ही सड़कें हो गई चौड़ी-लोगों को..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलते ही चौड़ी हुई सड़कों पर लोगों को जाम के दर्शन नहीं हो सके। लेकिन पुलिस और नगर पंचायत की इस बुलडोजर कार्यवाही से अतिक्रमण करते हुए सड़क पर कब्जा करके बैठे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

मंगलवार को जनपद के शाहपुर कस्बे में मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना समेत अन्य सड़कों पर लगे रहने वाले जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए जनपद की शाहपुर नगर पंचायत द्वारा पुलिस टीम के साथ कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बुलडोजर की सहायता से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जे को हटवाते हुए रेहडी एवं ठेली आदि को सड़कों से हटवाया गया।

प्रशासन के अभियान को देखते सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए बैठे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत के अधिकारी और थाना प्रभारी की देखरेख में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान का कई दुकानदारों ने विरोध करने का साहस किया, लेकिन प्रशासन के सख्त रूप के आगे उनका विरोध दम तोड़ गया। अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि सड़कों पर किया गया अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जो लोग दोबारा से सड़क पर अतिक्रमण करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से चलाए गए इस अभियान को लेकर जहां कुछ कारोबारियों में नाराजगी देखी गई वहीं स्थानीय लोगों ने अभियान पर खुशी जताते हुए कहा कि अब सड़क पर जाम की समस्या कम होगी और वह आसानी के साथ सड़क से गुजर कर अपने गंतव्य की ओर आ जा सकेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top