लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकालकर स्टूडेंट ने किया स्टंट- एक्शन में प्रशासन

सूरत। स्कूल में आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी के लिए लग्जरी गाड़ियों का प्रबंध कर 12वीं के स्टूडेंटों का काफिला सड़क पर निकला और गाड़ियों की छतों पर सवार होकर जमकर स्टंट किए। लग्जरी गाड़ियों की इस रैली के दौरान अन्य वाहन चालकों को हुई परेशानी का संज्ञान लेते हुए एक्शन में आई पुलिस अब गाड़ी मालिकों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल सूरत के जहांगीरपुरी स्थित फाउंटेन हेड स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में शामिल होने के लिए अमीर मां बाप के स्टूडेंट बेटों ने लग्जरी गाड़ियों का प्रबंध किया और उनमें सवार होकर स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी में पहुंच गए। पार्टी शुरू होने और खत्म होने के बाद स्टूडेंट ने सड़कों पर अपनी लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकाला, तकरीबन 30 बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ और स्कोडा जैसी गाड़ियों में सवार स्टूडेंट ने छतों के ऊपर खड़े होकर तथा खिड़कियों पर लटक कर खतरनाक स्टंट किए। सड़क पर जिस समय लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकल रहा था तो अपने गंतव्य की और जा रहे लोगों को स्टूडेंट की गाड़ियों के काफिले से बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
किसी राहगीर ने बिगड़ैल छात्रों की इस करतूत का वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो हरकत में आई पुलिस गाड़ी मालिकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है। पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।