यात्रियों से भरी लो फ्लोर में घुसे सामने मचाया उत्पात- ऐसे बचाई पैसेंजर ने जान

यात्रियों से भरी लो फ्लोर में घुसे सामने मचाया उत्पात- ऐसे बचाई पैसेंजर ने जान
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। पिंक सिटी की लो फ्लोर बस में घुसे सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड से बचने के लिए यात्री इधर-उधर भागने लगे। ड्राइवर और कंडक्टर के साथ यात्रियों ने खिड़की से किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। बस के भीतर घुसे सांड ने शीशे पूरी तरह से चकनाचूर कर दिए।

दरअसल पिंक सिटी जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके से होती हुई यात्रियों को लेकर जा रही लो फ्लोर बस जिस समय पैसेंजर उतारने और चढ़ाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी तो उसी समय सड़क पर विचरण करता हुआ घूम एक आवारा सांड को फ्लोर बस के भीतर घुस गया। क्योंकि उस समय बस का दरवाजा खुला हुआ था। बस में घुसने के बाद सांड ने उत्पात मचाना शुरू करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ने आरंभ कर दिए। सांड की इस हरकत को देखकर भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

इसी दौरान सांड के विकराल रूप को देखकर बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी खिड़की खोलकर उससे कूदते हुए भाग निकले। सांड के उत्पात का सारा घटनाक्रम किसी राहगीर ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है वहीं दूसरी तरफ सांड के अचानक बस में घुसने की बात सुनकर लोग अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top