पुलिस की प्रसाद कारोबारियों से झड़प- पिटाई के विरोध में दुकान बंद कर..

अयोध्या। प्रसाद कारोबारियों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। आरोप है कि इसके बाद पुलिस कर्मियों ने कारोबारियों को पीट दिया। इसमें एक व्यापारी का सिर फटने से गुस्साये कारोबारी बाजार को बंद कर हनुमानगढ़ी मंदिर के गेट पर धरना देकर बैठ गए हैं।
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रसाद व्यापारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई है। आरोप है कि इस दौरान पुलिस द्वारा की गई व्यापारियों की पिटाई में एक कारोबारी का सिर फट गया। इससे गुस्साए कारोबारी बाजार को बंद करने के बाद हनुमानगढ़ मंदिर के गेट पर जाकर धरना देते हुए बैठ गए।
व्यापारियों का आरोप है कि सीओ द्वारा की गई पिटाई से कारोबारी का सिर फटा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फिलहाल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं और धरना देकर बैठे व्यापारियों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस उन्हें प्रसाद बेचने से रोक रही थी और विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। उधर पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि व्यापारी भीड़ में घुसकर प्रसाद बेच रहे थे। मना किए जाने पर वह पुलिस के साथ झगड़ा करने लगे।