सरकारी स्कूल में हल्दी के फंक्शन में बार बालाओं का डांस- सजी दारू की..

श्रावस्ती। सरकारी स्कूल के भीतर आयोजित किए गए हल्दी के फंक्शन में दारू की पार्टी सजाने के साथ बार बालाओं को बुलवाकर उनका डांस कराया गया। इस दौरान युवकों ने बार-बार बालाओं पर जमकर नोट भी उड़ाएं। फंक्शन की बाबत स्कूल प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं थी।
शनिवार को सरकारी स्कूल के भीतर बार बालाओं द्वारा किए जा रहे डांस का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के नासिर गंज स्थित सरकारी परिषदीय विद्यालय का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव के रहने वाले माता प्रसाद के बेटी की शादी हो रही है। बृहस्पतिवार की देर रात हल्दी के फंक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसका आयोजन किसी को सूचना दिए बगैर गांव के सरकारी स्कूल में किया गया था।
हल्दी के फंक्शन के दौरान दारू पार्टी रखी गई और सरकारी स्कूल के अंदर चार बार बालाओं को बुलाकर उनका डांस कराया गया। पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने जमकर नोट उड़ाए। रात 10:00 बजे शुरू हुए फंक्शन की आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे हुई समाप्ति तक पार्टी में शामिल हुए महिला पुरुषों द्वारा जमकर मजे लिए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस फंक्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।