सपा नेता ने लगवाए होर्डिंग- बोले बजरंगबली दलितों के साथ

सपा नेता ने लगवाए होर्डिंग- बोले बजरंगबली दलितों के साथ
  • whatsapp
  • Telegram

पीलीभीत। राम भक्त हनुमान की जाति का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने अब एक बार फिर से हनुमान जी की जाति पर विवाद छेडते हुए बजरंगबली को दलितों के साथ होना बताया है।

दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता एवं सामाजिक न्याय खटीक यात्रा के प्रभारी प्रदीप सोनकर ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब पीलीभीत में भी हनुमान जी की जाति को लेकर विवादास्पद होर्डिंग्स लगवाए हैं। समाजवादी पार्टी के नेता की ओर से लगवाए गए इन होर्डिंग्स में दावा किया गया है कि हनुमान जी दलित समाज के साथ हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रह चुके प्रदीप सोनकर ने हनुमान जी के दलितों के साथ होने के मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि भाजपा के लोग खुद को हिंदू बताते हैं और दूसरों को हिंदू नहीं मानते हैं।

सपा नेता ने कहा है कि राजधानी लखनऊ और पीलीभीत में लगवाए गए होर्डिंग्स के माध्यम से वह इस बात का संदेश देना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज भी हिंदू हैं। उन्होंने कहा है कि वह सभी वीर बजरंगबली के भक्त हैं और उनका आशीर्वाद उनके साथ है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top