मंत्री कपिल देव ने स्वामित्व योजना के तहत वितरित की घरौनिया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के संवाद के बाद पंचायत भवन में ग्रामीणों को घरौनिया वितरित की।
शनिवार को मुरादाबाद के पंचायत भवन में केंद्र की स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लगभग 50000 गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण एवं योजना के लाभार्थी कार्ड धार को के साथ संवाद एवं भौतिक रूप से घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानकारी जन कल्याणकारी स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के वर्चुअली संवाद के बाद ग्रामीणों के बीच घरौनियों का वितरण किया।
इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों को उनकी भूमिका मालिकाना हक मिल रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक से जमीन की मैपिंग करके संपत्ति मालिकों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि प्रॉपर्टी कार्ड वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति मालिकों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और वह अपनी संपत्ति का उपयोग अब अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में कर सकेंगे।